अपने भाई या बहन के साथ कोई भी खेल किसी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर खेलना एक सुखद अनुभव होता है। यह ना सिर्फ खिलाड़ियों के लिए सुखद होता है बल्कि दर्शकों में भी यह उत्साह का संचार करता है। एक साथ दो भाईयों को मैदान पर खेलता हुआ देख दर्शक और समर्थक भी रोमांच से भर उठते हैं।
तो आज चर्चा एक साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले 5 लोकप्रिय क्रिकेट बंधुओं की-
वॉ बंधु : स्टीव वॉ और मार्क वॉ'
निःसंदेह और निर्विवाद रूप से स्टीव वॉ और मार्क वॉ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस खेल को एकसाथ खेलने वाले सबसे अच्छे और लोकप्रिय जोड़ीदार हैं। 18000 से अधिक टेस्ट रन और 52 शतक जैसे प्रभावशाली आंकड़े 90 और 2000 के दशक में विश्व क्रिकेट पर ऑस्ट्रेलिया के प्रभुत्व के सबसे महत्वपूर्ण कारण थे।
जब तक मार्क वॉ ने अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत की, तब तक स्टीव वॉ 42 टेस्ट मैच खेल चुके थे। लेकिन 1990-91 में स्टीव वॉ को खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर जाना पड़ा और आश्चर्यजनक रूप से टीम में उनके स्थान पर उनके जुड़वे भाई मार्क वॉ ही शामिल हुए।
इसके बाद अच्छे प्रदर्शन के बल पर दोनों ने खुद को ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्थापित कर लिया और साथ रहकर कुल 108 टेस्ट मैच खेले। इनमें से 40 मैचों में स्टीव वॉ ने कप्तानी की।
Published 26 Sep 2017, 10:07 IST