एक साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले 5 लोकप्रिय क्रिकेट बंधु

चैपल बंधु : इयान चैपल, ग्रेग चैपल, ट्रेवर चैपल

Ian Chappell Greg Chappell 1981 में एक वन डे मैच के दौरान जब न्यूजीलैंड को एक गेंद पर छह रन चाहिए थे, तब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ग्रेग चैपल ने अपने छोटे भाई ट्रेवर चैपल को अंडर-आर्म गेंदबाजी करने को कहा था। इस घटना की क्रिकेट जगत में खूब निंदा हुई थी। यहां तक ग्रेग के बड़े भाई इयान चैपल ने भी उनसे सारे पारिवारिक रिश्ते खत्म कर लिए। हालांकि, इस घटना के अलावा अनेक अच्छी यादें चैपल भाइयों की विरासत में थी। सभी तीन चैपल भाइयों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला और सफलता के नए मानक स्थापित किए। जहां इयान अपने समय के तकनीक रूप से सक्षम खिलाड़ियों में से एक थे, वहीं ग्रेग ने खुद को सार्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में स्थापित किया। इन दोनों ने एक साथ 43 टेस्ट मैच खेला और 22 में जीत हासिल की। हालांकि ट्रेवर सफेद कपड़ों में केवल तीन मैच ही खेल पाए।