एक साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले 5 लोकप्रिय क्रिकेट बंधु

फ्लावर बंधु : एंडी फ्लावर और ग्रांट फ्लावर
Grant Flower Andy Flower

जिम्बाब्वे की पूरी बल्लेबाजी लाइन अप अक्सर फ्लावर भाईयों के कंधों पर टिकी रहती थी और इसी जिम्मेदारी को लेकर एंडी फ्लावर और ग्रांट फ्लावर ने जिम्बाब्वे के लिए एक साथ 61 टेस्ट मैच खेले। हालांकि उनकी टीम इन 61 मैचों में से केवल 6 मैच जीतने में ही सफल रही थी, लेकिन फ्लावर बंधुओं ने अपनी अद्भुत बल्लेबाजी से 8000 से अधिक रन बनाए। एंडी ने विकेट के पीछे 151 शिकार किए जबकि बाएं हाथ के स्पिनर ग्रांट ने भी अपनी आलराउंड क्षमता की बदौलत 25 टेस्ट विकेट हासिल किए। भले ही इन दोनों को रिटायर हुए अधिक समय हो गया हो, लेकिन एक-दूसरे के लिए इनका स्नेह और सम्मान अब भी बना हुआ है। इसकी झलक हमें अभी हाल में ही देखने को मिली जब विश्व एकादश की टीम का हिस्सा बनकर पाकिस्तान का दौरा करने के लिए ग्रांट ने अपने बड़े भाई एंडी को राजी कराया था।