मार्श बंधु : शॉन मार्श और मिशेल मार्श
वर्तमान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सर्किट में शॉन और मिशेल मार्श संभवत: सबसे मशहूर और प्रभावशाली भाइयों की जोड़ी है। जहां शॉन मार्श ने अब तक 23 टेस्ट मैचों में चार शतक लगाए हैं, वहीं मिशेल मार्श ने अब तक 21 मैच खेला है पर कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए है। मार्श बंधुओं ने साथ में अब तक सात टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें आस्ट्रेलिया को चार मैचों में जीत मिली है।
दिलचस्प बात यह है कि उनके पिता ज्योफ मार्श भी 50 टेस्ट का अनुभव रखते हैं। ज्योफ अपने दोनों बेटों के डेब्यू के गवाह बने। उत्साहित ज्योफ कहते हैं कि यह मेरे और मेरे पत्नी के लिए गर्व का क्षण था और हमें उम्मीद है कि ये जोड़ी आने वाले समय में हमें जश्न मनाने का कई और मौका देगी।
मूल लेखक - राम कुमार
अनुवाद और संपादक - सागर