#3 जोश हैज़ेलवुड
साल 2015 के आईसीसी वर्ल्ड कप में हैज़ेलवुड चैंपियन कंगारू टीम का हिस्सा थे, इस दौरान उन्होंनो 5 मैच में 4.10 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट हासिल किए थे। न्यू साउथ वेल्स के इस खिलाड़ी को साल 2014 की आईपीएल नीलामी के दौरान मुंबई इंडियंस टीम ने ख़रीदा था। वो उस सीज़न में एक भी मैच नहीं खेल पाए। वो 2015 की आईपीएस सीज़न में मुंबई टीम से अलग हो गए। हैज़ेलवुड को ऑस्ट्रेलिया का अलगा ग्लैन मैक्ग्रा कहा जाता है क्योंकि वो सटीक और विविधतापूर्ण गेंदबाज़ी करते हैं। बिग बैश लीग में वो पिछले 7 सालों से सिडनी सिक्सर के लिए खेल रहे हैं और उन्हें टी-20 खेलने का अच्छा ख़ासा तजुर्बा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है और 9.61 की इकॉनमी रेट से 8 विकेट लिए हैं। इस साल की आईपीएल नीलामी में वो ख़रीदे नहीं जा सके थे।