#4 स्टुअर्ट ब्रॉड
स्टुअर्ट ब्रॉड वही गेंदबाज़ हैं जिनके ओवर में युवराज सिंह ने आईसीसी वर्ल्ड टी-20 2007 में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे। साल 2011 और 2012 के सीज़न के लिए उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने ख़रीदा था। दोनों सीज़न से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया और वो आईपीएल का एक भी मैच खेलने में नाकाम रहे। स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लिश टीम के अहम सदस्य रहे हैं। उन्होंने 56 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 7.63 की इकॉनमी रेट से 65 विकेट हासिल किए हैं। वो लीस्टरशायर, नॉटिंघमशायर और होबार्ट हुर्रिकेंस टीम में खेल चुके हैं।
Edited by Staff Editor