#5 वर्नन फ़िलैंडर
दक्षिण अफ़्रीका के धाकड़ गेंदबाज़ वर्नन फ़िलैंडर ने उस वक़्त सबको चौंका दिया था जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 15 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। वो दाएं हाथ से मध्य तेज़ गेंदबाज़ी करते हैं, फ़िलैंडर ससेक्स, जमैका तल्लावास, डेवोन, वेस्टर्न प्रोविंस, केंट, केप कोबराज़, मिडिलसेक्स और समरसेट टीम के लिए खेल चुके हैं, लेकिन वो एक भी आईपीएल मैच नहीं खे पाए। प्रोटियाज़ टीम के लिए उन्होंने 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 4 विकेट हासिल किए हैं। वो टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ़्रीका के अहम गेंदबाज़ हैं। लेखक- अश्वन राव अनुवादक – शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor