Famous Women Cricketers Married Lady Partners: क्रिकेट की दुनिया में इन दिनों पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं का भी कद काफी बढ़ गया है। महिला क्रिकेटर्स इन दिनों पुरुषों की बराबरी करने लगी हैं। वहीं पुरुषों की तरह महिलाओं की भी अलग-अलग टी20 लीग होने लगी हैं। अगर निजी जिंदगी की बात करें तो महिला क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में एक अलग ही परंपरा देखने को मिली है।करीब 10-12 मशहूर महिला खिलाड़ियों ने महिलाओं को ही अपना जीवनसाथी बनाया है। इसी कड़ी में दो नए नाम जुड़े हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेटर एक दूसरे से एंगेज हो गई हैं। ऐसी ही पांच मशहूर महिला क्रिकेटर्स के बारे में जानते हैं जिन्होंने महिलाओं को ही अपना पार्टनर चुना है। इस लिस्ट में ज्यादातर नाम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के ही हैं।5- ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मेगन शूटऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की स्टार गेंदबाज मेगन शूट ने अपनी लंबे समय की दोस्ट जेस होलियोक से शादी कर ली थी। शूट ऑस्ट्रेलिया की नामी क्रिकेटर हैं। उनके नाम वनडे में 77 मैच खेलकर 112 और टी20 में 84 मैच खेलकर 108 विकेट दर्ज हैं। वह चार टेस्ट मैच भी कंगारू टीम के लिए खेल चुकी हैं।4- विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलरइंग्लैंड की मशहूर महिला विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर ने भी एक महिला को ही अपना पार्टनर चुना था। पिछले साल फरवरी में सारा ने अपनी महिला पार्टनर डायना के मां बनने की तस्वीर भी शेयर की थी। गौरतलब है कि सारा ने 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वह 2009 और 2017 में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम का भी हिस्सा थीं।3- नैट सीवर-कैथरीन ब्रंटइंग्लैंड की ही महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर नैट सीवर ने साथी खिलाड़ी कैथरीन ब्रंट को अपना पार्टनर चुना था। दोनों ने 2022 में शादी रचाई थी। सीवर इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर हैं। उनके नाम 8 टेस्ट में एक और 91 वनडे में पांच शतक दर्ज हैं। वहीं वह टेस्ट में 10 और वनडे में 63 विकेट भी ले चुकी हैं।2- ऑलराउंडर डेनियल वायटइंग्लैंड की महिला ऑलराउंडर डेनियल वायट अपनी स्पोर्ट्स एजेंट गर्लफ्रेंड जॉर्जी हॉज के साथ शादी की थी। दोनों ने मार्च 2023 में एक दूसरे को जीवनसाथी बनाया था और सगाई की थी। गौरतलब है कि विराट कोहली से भी वायट का नाम उनके शुरुआती करियर के वक्त जोड़ा जाता था। वायट के विराट कोहली को लेकर कई सोशल मीडिया पोस्ट भी वायरल हुए थे। ऐसा माना जाता था उनका भारतीय बल्लेबाज के ऊपर तगड़ा क्रश था। View this post on Instagram Instagram Post1- विकेटकीपर बैटर ऐमी जोन्स इस लिस्ट में नया नाम अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर का जुड़ गया है। इंग्लैंड की विकेटकीपर बैटर ऐमी जोन्स (Amy Jones) ने ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेटर पीयेपा क्लीयरी (Piepa Cleary) को अपना हमसफर चुन लिया है। दोनों महिला क्रिकेटर्स ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपनी रिंग के साथ तस्वीर शेयर की है। जोन्स इंग्लैंड की अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2019 में डेब्यू के बाद से 91 वनडे और 6 टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं पीयेपा से उनकी मुलाकात महिला बिग बैश लीग के दौरान हुई थी। वह पर्थ स्कॉर्चर्स का हिस्सा थीं। 31 वर्षीय ऐमी जोन्स अपनी पार्टनर से तीन साल बड़ी हैं।