3- जवागल श्रीनाथ
कपिल देव के रिटायर होने के बाद इन्होंने ही भारत की तेज गेंदबाज़ी को संभाला। 300 से ज़्यादा ओडीआई में खेल चुके एकमात्र भारतीय तेज़ गेंदबाज, श्रीनाथ अपने 90 के दशक के तेज गेंदबाज़ी के लिए याद किए जाते हैं। हालाँकि जब कोई फ़ील्डर सही नहीं खेलता था तो वे उसपे भड़क उठते थे पर वे कभी भी किसी बल्लेबाज पर ग़ुस्सा करते नहीं दिखे। अगर शांत खिलाड़ियों में द्रविड़ का नाम आता है तो शांत गेंदबाज़ों में भी कुंबले और श्रीनाथ का नाम ज़रूर आएगा।
Edited by Staff Editor