1- लसिथ मलिंगा
करियर की शुरुआत में उनको अपने स्लिंगिग के कारण एक क़यामत माना जाता था। एक दो ओवरों में विकेट निकाल कर गेम बदलने वाले यह खिलाडी कभी किसी बल्लेबाज़ पर नहीं बरसे। यहाँ तक कि जब उन्हें कोहली ने कुछ कहा तब भी वे बस मुस्कुराते ही रहे। आज भी वे एक उम्दा गेंदबाज हैं और उनके खिलाफ टी20 में रन बनाना मुश्किल है। पर फिर भी कभी बुरी गेंद होने के बाद भी शांत रहना उन्हें दूसरों से अलग करता है। लेखक- दीप्तेश सेन, अनुवादक- सेहल जैन
Edited by Staff Editor