5 तेज गेंदबाज जो ग्लेन मैक्ग्रा के 563 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं

ग्लेन मैक्ग्रा क्रिकेट के इतिहास में यह खेल खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक है। वह 90 के आखिरी दशक से 2000 के आखिरी तक ऑस्ट्रेलियाई द्वारा बनाये गये प्रभुत्व के केंद्र बिंदू थे। ब्रेट ली और जेसन गिलेस्पी के साथ वे दुनिया में सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण में से एक थे। सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के साथ उनकी लड़ाई बहुत लंबी रही है। मैक्ग्रा ने अपने करियर में खेले 124 टेस्ट मैच में 21.64 के औसत से 563 विकेट निकाले हैं। जो किसी तेज गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है। यहां हम वर्तमान में टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाजों पर एक नज़र डालेंगे जो लंबे समय से कायम इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं- मोहम्मद आमिर

मोहम्मद आमिर ने श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की सपनों भरी शुरूआत की और अपने पहले मैच में 17 साल की उम्र में छह विकेट चटका डाले। आमिर की दोनों पारियों में संगकारा का विकेट और महेला जयवर्धने का विकेट शामिल था। एक साल बाद इंग्लैंड के दौरे पर उनके करियर में तब भूचाल आ गया जब उन्होंने खुद को स्पॉट फिक्सिंग में शामिल माना जिसमें सट्टेबाजी से भुगतान के बदले जानबूझकर नो-बॉल गेंदबाजी करना शामिल था। उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पांच साल तक तत्कालीन कप्तान सलमान बट के साथ प्रतिबंधित कर दिया गया था, जिन्हें दस साल तक प्रतिबंधित लगाया गया था और उनके साथ मोहम्मद आसिफ को भी सात साल तक प्रतिबंधित कर दिया गया था। 15 जनवरी 2016 को उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। आमिर ने प्रति घंटे 145 किलोमीटर से अधिक की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी करने की क्षमता दिखायी है। आमिर के पास वर्तमान में 31.25 के अच्छे औसत से 107 विकेट हैं। आमिर की अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में स्थापित होने पर पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज रमीज राजा, साथ ही साथ खुद अकरम ने कहा है, "वह 18 वर्ष (अकरम) से ज्यादा चतुर है"। अभी उम्र उनके के साथ है और वह पाकिस्तान के सबसे बड़े तेज गेंदबाजों में से एक बन सकते हैं।कगिसो रबाडा

दक्षिण अफ्रीका गुणवत्ता वाले तेज गेंदबाजों की भूमि है, जिसमें फैनी डीविलियर्स, एलन डोनाल्ड, शॉन पोलक, मखाया एनटिनी से डेल स्टेन और मोर्न मोर्कल शामिल हैं। कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका के लिए सनसनीखेज गेंदबाज में से एक है और जिन्होंने क्रिकेट बिरादरी में तूफान ला दिया है। 2015-16 में दक्षिण अफ्रीका के इंग्लैंड दौरे के चौथे टेस्ट में रबाडा दस विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के दक्षिण अफ़्रीकी बने। उन्होंने साबित कर दिया है कि वह डेल स्टेन के उपयुक्त प्रतिस्थापन है जो अपने करियर के अंत में हो सकते है। मार्च 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रबाडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 902 अंक के साथ आईसीसी टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया। वर्तमान में, वह रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं, जेम्स एंडरसन से सिर्फ दस अंक पीछे हैं। 23 साल की उम्र में इस स्पीडस्टर ने 21.71 के प्रभावशाली औसत पर केवल 32 टेस्ट मैचों में 151 विकेट लिए हैं। अपने छोटे करियर में रबाडा ने नौ बार पांच विकेट और चार बार दस विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है। वह बेहद खतरनाक खिलाड़ी हो सकता है और इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकता है।स्टुअर्ट ब्रॉड

स्टुअर्ट ब्रॉड के बारे में सोचने में पहली याद जो दिमाग में आती है वह यह है कि कैसे युवराज सिंह ने ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उनके एक ओवर में छह छक्क मारकर ब्रॉड का आत्मविश्वास पूरी तरह से तोड़ दिया था। वहां से स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने करियर में एक शानदार बदलाव किया जहां से फिर मुड़कर पीछे नहीं देखा। हालांकि उनका सीमित ओवरों का करियर बहुत प्रभावशाली नहीं हो सका लेकिन ब्रॉड लाल गेंद क्रिकेट में इंग्लैंड के मौजूदा गेंदबाजी हमले के मुख्य आधारों में से एक है। ब्रॉड की महत्वपूर्ण श्रृंखला इंग्लैंड की कट्टर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज 2009 में आई, जिस श्रृंखला को उसने 30.22 के औसत से 18 विकेट के साथ समाप्त किया। ऑस्ट्रेलिया में 2010 में सफल एशेज श्रृंखला के दूसरे टेस्ट के बाद पेट की मांसपेशियों में चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था। 2011 में भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में तेज गेंदबाज मजबूत वापसी की जिसमें 13.84 के औसत से 25 विकेट निकाले। स्टुअर्ट ब्रॉड सबसे बड़ा दावेदारों में से एक है जो मैकग्रा के टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तैयार है। वर्तमान में 118 टेस्ट में उसके नाम 417 विकेट हैं।डेल स्टेन

शायद इस पीढ़ी का सबसे महान तेज गेंदबाज, डेल स्टेन के नाम 42 की स्ट्राइक रेट के साथ 22.64 के अच्छे औसत से 421 विकेट हैं। जुलाई 2018 में, श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान 421 विकेट लेकर स्टेन शॉन पोलाक के साथ संयुक्त रूप से साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये। उन्होंने 2007/08 सीजन में टेस्ट टीम में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैचों में अपने घातक प्रदर्शन के साथ अपनी जगह को मजबूत किया। वह बांग्लादेश, भारत, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में समान रूप से प्रभावी थे। वर्तमान में डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी आक्रमण के लीडर बने हुए हैं। वर्तमान में आक्रामक गेंदबाज अपने करियर के आखिरी पड़ाव में है, जैसा कि अब उनकी उम्र बढ़ रही है और लगातार चोटें उनकी स्पीड और क्षमता को कमजोर कर रही हैं। ग्लेन मैकग्रा को पार करना उनके लिए एक दूरगामी लक्ष्य हो सकता है। हालांकि, अगर वह खुद को केवल क्रिकेट सबसे लंबे प्रारुप में खेलने के लिए सीमित करता है, तो वह निश्चित रूप से बहुत अच्छा साबित हो सकता हैजेम्स एंडरसन किसी के दिमाग में कोई संदेह नहीं है कि जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में मैकग्रा के तेज गेंदबाजों द्वारा सबसे अधिक विकेट लेने वाले रिकॉर्ड की सूची में सबसे आगे है। एंडरसन का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा था। उन्होंने अपना करियर स्टीव हार्मिसन और मैथ्यू होगार्ड जैसे काफी अनुभवी गेंदबाजी के साथ शुरू किया था। एंडरसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली उपस्थिति दी और अपने पहले मैच में पांच विकेट झटक लिये। वह ऐसा कारनामा करने वाले 42वें अंग्रेज खिलाड़ी भी बने। जबकि उपमहाद्वीप में एंडरसन का रिकॉर्ड एक बहुत शानदार नहीं हो सकता है, लेकिन यह भारत के पहले दौरे में 13.17 के औसत से विकेट चटकाए। एंडरसन, वर्तमान में स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ नई गेंद साझा करते हैं, मार्क वुड और क्रिस वोक्स के साथ उन्हें एक अच्छा साथ मिलता है। एंडरसन, वर्तमान में इंग्लैंड के लिए टेस्ट और ए दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। एंडरसन ने 138 टेस्ट मैचों में 540 विकेट लिये हैं और क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। भारत के खिलाफ पांच टेस्ट और श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट के साथ, एंडरसन के पास मैकग्रा के रिकॉर्ड को तोड़ने का सबसे सुनहरा मौका है। लेखक- आयुष्मान विश्वनाथ अनुवादक- सौम्या तिवारी