#3. ट्रेंट बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक है। अच्छी गति और स्विंग से वह दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाजों को छका चुके हैं। 29 वर्षीय बोल्ट अब तक वनडे क्रिकेट में 25 की औसत से 128 विकेट ले चुके हैं।बोल्ट 2018 के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं, बात टेस्ट क्रिकेट की हो या वनडे की ट्रेंट बोल्ट किसी भी फॉर्मेट में पीछे नहीं है।
पिच के इस्तेमाल से लेकर गति परिवर्तन में बोल्ट का कोई तोड़ नहीं है। साल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 ओवर के मैच में बोल्ट ने 7 विकेट लेकर सभी को हैरान कर दिया। ट्रेंट बोल्ट ने कई मौकों पर न्यूजीलैंड को अकेले दम पर जीत दिलाई है और आने वाले विश्वकप में बिना किसी शक वह सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक होंगे। बात करें विश्व कप 2015 की तो बोल्ट विकेट सूची में आस्ट्रेलियाई मिचेल स्टार्क के साथ शीर्ष पर थे, दोनों ने 22 विकेट झटके थे।