5 तेज गेंदबाज जो टीम को अपने दम पर जिता सकते हैं वर्ल्ड कप

Enter caption

#2. कगिसो रबाडा

Image result for kagiso rabada

टेस्ट रैंकिंग के नंबर एक गेंदबाज कगिसो रबाडा किसी परिचय के मोहताज नहीं है। 23 वर्ष की कम उम्र में रबाडा ने क्रिकेट जगत में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। यॉर्कर से लेकर तेज बाउंसर तक सब रबाडा के तरकश के तीर हैं।

तेज पिच पर रबाडा को खेलना नामुमकिन हो जाता है, इतनी कम उम्र में वह दक्षिण अफ्रीका टीम के सबसे अहम खिलाड़ी बन चुके हैं। रबाडा ने पहले वनडे से ही रिकॉर्ड अपने नाम करने का सिलसिला शुरू कर दिया था, उन्होंने अपना वनडे डेब्यू बांग्लादेश के खिलाफ करते हुए शानदार हैट्रिक बनाई। टेस्ट क्रिकेट में भी यह दिग्गज लगातार शीर्ष पर बना हुआ है। रबाडा अब तक 57 एकदिवसीय मैचों में 93 विकेट गिरा चुके हैं और यह उनके लिए सिर्फ शुरुआत है।

अगर दक्षिण अफ्रीका अपना पहला विश्वकप जीतना चाहती है तो रबाडा को सबसे बड़ा रोल अदा करना होगा और उनकी टीम को रबाडा से यही अपेक्षा होगी।

Quick Links