विश्व कप 2019 के आधे से ज्यादा मैच हो चुके हैं। इस दौरान कुछ बल्लेबाजो ने अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। मौजूदा प्वॉइंट टेबल में अभी ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, और भारत की टीमें अच्छी स्थिति में हैं। विश्व कप जैसे बड़े मंच पर प्रदर्शन करना आसान काम नही होता हैं। इसी विश्व कप की एक पारी में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने 17 छक्के मारने का विश्व रिकॉर्ड बनाया और 57 गेंदों पर शतक जड़ दिया।
आज हम यहां विश्व कप इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजो के बारे में बात कर रहे हैं।
#5 मैथ्यू हेडन
इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन हैं। विश्व क्रिकेट के विस्फोटक सलामी बल्लेबाजो में उनकी गिनती होती है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 161 मैच खेले हैं, जिसमें 40 से ज्यादा की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 6133 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे में 10 शतक और 16 अर्धशतक भी लगाए हैं।
हेडन ने 2007 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 66 गेंदों में शतक बनाया था। उस मैच में हेडन ने 68 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के भी शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने उस मैच में 50 ओवर में 377 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम वह मैच 83 रनों से हार गई थी। उन्होंने साल 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विश्व कप में हिस्सा लिया था। हेडन ने विश्व कप में कुल 22 मैच खेले हैं, जिसमें 50 से ज्यादा की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 987 रन बनाए हैं। उनके नाम विश्व कप में 3 शतक हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।