#4 जैक्स कैलिस, 272 पारी
जैक्स कैलिस को दक्षिण अफ़्रीकी टीम के महानतम ऑलराउंडर्स में गिना जाता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट में अपना जलवा बिखेरा है। वनडे और टेस्ट दोनों में उन्होंने 10 हज़ार रन बनाए हैं। उनकी बल्लेबाज़ी की तकनीक कमाल की थी। वो तीसरे ग़ैर एशियाई क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे में 10 हज़ार या उससे ज़्यादा रन बनाए हैं। 328 वनडे की 272 पारियों में उन्होंने 44.36 की औसत से 11579 रन बनाए हैं। 50 ओवर के फ़ॉर्मेट में उन्होंने 17 शतक और 86 अर्धशतक लगाए हैं। उनके करियर में उनका स्ट्राइक रेट 72.89 का रहा था। इसके अलावा गेंदबाज़ी में उनका जलवा कम नहीं था, वनडे में उन्होंने 273 विकेट हासिल किए हैं।
Edited by Staff Editor