टेस्ट क्रिकेट में 5 सबसे तेज तिहरे शतक

virender-sehwag-chennai-2008-1482209583-800
#2 मैथ्यू हेडेन - 362 गेंद, 2003, पर्थ
matthew-hayden-2003-perth-1482208994-800

टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर मैथ्यू हेडेन के नाम दर्ज है। मैथ्यू हेडेन में जिम्बाब्वे के खिलाफ पर्थ में 437 गेंदों में 380 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान हेडेन ने 38 चौके और 11 छक्के जड़े। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने जिमबाब्वे के कमजोर गेंदबाजी अटैक के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 735 रन पर पारी घोषित की। एडम गिलक्रिस्ट ने भी आखिर में धुआंधार शतकीय पारी खेली। मैथ्यू हेडेन ने 86.95 के स्ट्राइक से 380 रन बनाए थे। उस समय ये सबसे तेज बनाया गया तिहरा शतक था। जिसे बाद में सहवाग ने तोड़ा।