टेस्ट क्रिकेट में 5 सबसे तेज तिहरे शतक

virender-sehwag-chennai-2008-1482209583-800
#3 वीरेंदर सहवाग-364 गेंद, 2004, मुल्तान
virender-sehwag-multan-1482209187-800

वीरेंदर सहवाग ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ उन्हीं के घर में अपना पहली ट्रिपल सेंचुरी बनाई। हालांकि मुल्तान टेस्ट कप्तान राहुल द्रविड़ के उस फैसले के लिए भी याद किया जाता है जब उन्होंने भारतीय पारी उस समय घोषित की जब सचिन तेंदुलकर 194 रन पर नाबाद थे। वीरेंदर सहवाग ने इस मैच में 82.40 की स्ट्राइक.रेट से 39 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 309 रन बनाए थे। इस मैच में सहवाग ने सचिन के साथ मिलकर 336 रन की साझेदारी की। सहवाग की इस पारी के आगे पाकिस्तान का शानदार बॉलिंग अटैक भी पस्त पड़ गया। जिसमें शोएब अख्तर, मोहम्मद शमी और सकलेन मुश्ताक शामिल थे। वीरेंदर सहवाग की इस ट्रिपल सेंचुरी की हाई लाइट ये थी कि सहवाग ने छक्का मारकर तिहरा शतक पूरा किया था। जब सहवाग 295 रन पर नाबाद थे, तब उन्होंने सकलेन मुश्ताक की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा। आखिरकार भारतीय टीम इस मैच को पारी और 52 रन से जीतने में कामयाब रही। भारत ने इस मैच में 161.5 ओवर में 675 रन बनाए थे।

App download animated image Get the free App now