टेस्ट क्रिकेट में 5 सबसे तेज तिहरे शतक

virender-sehwag-chennai-2008-1482209583-800
#4 करूण नायर- 381 गेंद, 2016, चेन्नई
karun-nair-300-1482209344-800

करूण नायर का तिहरा शतक उन चार तिहरे शतकों में शामिल है। जो नंबर 5 या फिर उसके नीचे के बल्लेबाज ने लगाया है। इस लिस्ट में नायर का साथ दे रहे हैं डॉन ब्रैडमैन, माइकल क्लार्क और ब्रैंडन मैकलम। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में नायर ने 381 गेंदों में नाबाद 303 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान नायर ने 79.52 के स्ट्राइक रेट से 32 चौके और 4 छक्के भी लगाए। साथ ही नायर ने इस दौरान ज्यादातर एक रन, दो और तीन रन भी दौड़ कर बनाए जो फिटनेस को साबित करता है। नायर ने पहले ही दिन 232 रन बना लिए थे। करूण नयार ने अपना शतक 185 गेंदों में पूरा किया। इसके बाद दोहरा शतक उन्होंने 306 गेंदों में पूरा किया। जबकि अपनी ट्रिपल सेंचुरी पूरी करने के लिए नायर ने सिर्फ 76 गेंदों का सामना किया। जिसमें उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के भी लगाए। हालांकि नायर की किस्मत भी अच्छी थी कि चौथे दिन भी पिच से इंग्लैंड के गेंदबाजों को उतनी मदद नहीं।

App download animated image Get the free App now