वीडियो : टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लेने वाले 5 खिलाड़ी

क्रिकेट के मैदान में फील्डिंग का बहुत महत्व है। क्षेत्ररक्षक कई बार फील्डिंग के बलबूते मैच का रुख अपनी टीम की ओर पलट देते हैं। क्षेत्ररक्षण की मदद से ही गेंदबाज विकेट निकालने में सफल रहते हैं। आइये इसी क्रम में नज़र डालते हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों पर : #1 राहुल द्रविड़ : भारतीय क्रिकेट के सितारे और दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ अपनी शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की 164 पारियों में 210 कैच लिए। #2 महेला जयवर्धने : श्रीलंकाई क्रिकेटर अपनी बल्लेबाजी के साथ क्षेत्ररक्षण में भी उतने ही सफल हैं। उन्होंने महज़ 148 पारियों में 205 कैच लिए। उनका प्रति मैच कैच दर 0.765 है जो कि इस फेहरिस्त में सर्वाधिक है। #3 जैक कैलिस : जैक कैलिस क्रिकेट की दुनिया के एक बेहतरीन ऑल राउंडर रहे हैं। एक बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज होने के साथ साथ वे शानदार फील्डर भी रहे हैं। उन्होंने महज़ 166 मैचों में 200 कैच लिए।

youtube-cover
 #4 रिकी पोंटिंग :

रिकी पोंटिंग को मैदान में स्लिप का बेहतरीन क्षेत्ररक्षक माना जाता था। हालांकि मार्क वॉ के रहते उन्हें स्लिप पर फील्डिंग करने का कम मौका मिला। उन्होंने 128 मैचों में 196 कैच पकड़े थे। #5 मार्क वॉ : अपने क्रिकेट करियर के दौरान मार्क वॉ स्लिप के बेहतरीन फील्डर रहे हैं। उन्होंने 128 मैचों में 181 कैच अपने नाम किये हैं।

Edited by Staff Editor