5 खतरनाक गेंदबाजी स्पेल जिन्होंने बल्लेबाजों में खौफ पैदा किया
Advertisement
क्रिकेट गेंद और बल्ले का खेल है पर अधिकतर बल्लेबाजी को ज्यादा तवज्जो मिलती है। जहां हमारे में से कोई भी ब्रायन लारा की इंग्लैंड के खिलाफ 400 रनों की पारी नहीं भूलता, वहीं शेन वार्न के 700 विकेट बहुत कम लोगों को याद है। सालों तक प्रसंशकों को गेंदबाजी प्रदर्शन की जगह बल्लेबाजी के चमत्कार याद रहते हैं।
एक अच्छा खतरनाक गेंदबाजी स्पेल एक बार में पूरे खेल को बदल देता है। जहां कुछ ने शानदार तरीके से विकेट चटकाए, वहीं दूसरे गेंदबाजों ने ना खेले जाने वाली गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान किया। शानदार यॉर्कर्स, खतरनाक बाउंसर्स और तेज गति से विकेट उड़ाए हैं और बेहतरीन क्रिकेट का प्रदर्शन किया है।
यहाँ हम आपको बताएँगे ऐसे ही 5 खतरनाक गेंदबाजी स्पेल्स के बारे में:
1. वहाब रियाज़ ने किया शेन वॉटसन को परेशान
यह सच है कि विश्व कप में सबसे शानदार क्रिकेट देखने को मिलता है। पाकिस्तान के वाहब रियाज़ ने हमें 2015 विश्व कप के तीसरे क्वार्टर फ़ाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसका सबूत भी दे दिया।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी हमेशा की तरह 213 रनों पर ढह गई। इतने छोटे स्कोर की रक्षा करने में रियाज़ ने पिच पर आग लगा दी। पूरे विश्व ने एक जोशीले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज के द्वारा एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को उँगलियों पर नचाया।
रियाज़ की खतरनाक गेंदबाजी ने उन्हें डेविड वार्नर और माइकल क्लार्क का विकेट दिलाया, उसके बाद उन्होंने शेन वॉटसन को अपना निशाना बनाया। उन्हें वॉटसन का विकेट भी मिल जाता अगर मोहम्मद इरफान ने कैच नहीं छोड़ा होता तो।
वॉटसन को पहली गेंद पर ही गिरा दिया। वो वाहब के सामने गिरे पर, यह सिर्फ शुरूआत थी। वो वॉटसन के सामने गए, उनके सामने ताली बजाई। अगली गेंद 150 किलोमीटर प्रति घंटे से गेंद की और वॉटसन उस गेंद पर बल्ला भी नहीं लगा सके। अगला ओवर और भी खतरनाक था, जहां वाहब ने वॉटसन पर बाउंसर्स की बरसात कर दी, जिसने वॉटसन की मुश्किल और भी बढ़ा दी।
पाकिस्तान मैच हार गया पर रियाज़ के स्पेल के वो 30 मिनट आज भी सबको याद है। वाहब ने उस मैच में 9 ओवर में 52 रन देकर 2 विकेट लिए और वॉटसन को उस मैच में बिना चोटिल हुये बाहर आने के लिए किस्मत का धन्यवाद करना चाहिए।