3. डेल स्टेन के पाकिस्तान के खिलाफ 8 रनों पर 6 विकेट
डेल स्टेन को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। वो 400 से ज्यादा विकटों के साथ विश्व के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज है और खेल के सच्चे एम्बेसडर हैं। गेंद के साथ उनका प्रदर्शन और उनकी विकेट लेने की क्षमता लगभग एक दशक तक शानदार रही है। हालांकि पिछले कुछ सालों में उन्होंने काफी शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन किए, पर पाकिस्तान के खिलाफ सनफोइल सीरीज के पहले टेस्ट मैच का पहला स्पेल क्रिकेट का सबसे शानदार शुरूआती स्पेल माना जाता है। 2013 में डेल स्टेन ने 8.1 ओवर्स में पाकिस्तान के खिलाफ महज 8 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। पाकिस्तान अपने सबसे कम टेस्ट स्कोर 49 रनों पर ऑल-आउट हो गई थी। तेज गेंदबाज स्टेन उस समय आग उगल रहे थे। वो तेज गेंदबाजी की उपयुक्त हालत का अच्छा फायदा उठाते हुये, गेंद को सही जगह पटक रहे थे और दोनों तरफ स्विंग करा कर बल्लेबाजों को परेशानी में डाल रहे थे। स्टेन ने 6 विकेट लेकर पाकिस्तानी बल्लेबाजी को हिला दिया, और विश्व को एक शानदार तेज गेंदबाजी और स्विंग का प्रदर्शन देखने को मिला।