5 खतरनाक गेंदबाजी स्पेल जिन्होंने बल्लेबाजों में खौफ पैदा किया

wahab-riaz-shane-watson-1446290924-800

4. शेन बॉन्ड के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6/23

shane-bond-2001-1446291079-800

शेन बॉन्ड न्यूजीलैंड के सबसे शानदार तेज गेंदबाज रहे है, और 2001 में टेस्ट में आने के बाद वो ऑस्ट्रेलिया में भी प्रसिद्ध हो गए। वो हमेशा अपने पड़ोसी देश के लिए अपना बेहतरीन प्रदर्शन बचा के रखते थे। जब इन दोनों टीमों का 2003 विश्व कप के सुपर सिक्स स्टेज में मुक़ाबला हुआ, तब भी ऐसा ही हुआ। बॉन्ड ने रिकॉर्ड्स में दो जगह अपना नाम दर्ज करवाया। उन्होंने अपने कैरियर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल 23 रनों पर 6 विकेट का डाला और यह एकदिवसीय में हारने वाली टीम के किसी भी गेंदबाज का दूसरा सबसे अच्छा स्पेल थे। ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी पर बुलाकर न्यूजीलैंड ने बॉन्ड की मदद से जल्दी विकेट लिए। उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट को विकेट के आगे पगबाधा आउट करने से पहले तीसरे ओवर में हेडन को विकेट के पीछे कैच करवाया। अपने दोहरे अंकों तक पहुँचने से पहले ही रिकी पोंटिंग भी स्लिप में आउट होकर वापस चले गए और 31 रनों पर 3 विकेट खोकर ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में आ गई। पूरे समय बॉन्ड तेज और सटीक गेंदबाजी कर रहे थे, पूरा समय वो लगातार 145 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से और स्विंग के साथ गेंदबाजी कर रहे थे। न्यूजीलैंड मैच नहीं जीत पाया, पर उनका यह स्पेल ना भूलने वाला था। अपने चोटों से प्रभावित कैरियर में बॉन्ड ने लगातार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके 147 एकदिवसीय विकेटों में से 44 विकेट 15.79 की औसत से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है।

App download animated image Get the free App now