5. इरफान पठान के पाकिस्तान के खिलाफ 5/61
बाएँ हाथ के भारत के मध्यम गति के तेज गेंदबाज 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले मैच से ही सुर्खियों में थे। उनकी गेंद को स्विंग कराने की प्रतिभा ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई। कराची का नेशनल स्टेडियम अपने पैरों पर था जब पठान ने भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे शानदार स्पेल वहाँ डाला था। 2006 में पाकिस्तान के दौरे पर पठान ने कराची में तीसरे टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर विरोधी टीम को ध्वस्त कर दिया। यह उनकी स्विंग गेंदबाजी का कमाल था, जिससे पाकिस्तान ने बिना रन बनाए 3 विकेट खो दिये थे। उन्होंने अपनी चौथी, पाँचवीं और छठी गेंद पर विकेट लिए। वो हरभजन सिंह के बाद टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। उनकी इसी शानदार गेंदबाजी ने उन्हें इस पारी के अंत में 61 रनों पर 5 विकेट दिलवाए। लेखक- इंद्रसेन मुखोपध्याय, अनुवादक- आदित्य मामोड़िया