IPL 2018: 5 ऐसे विदेशी खिलाड़ी जो शायद पूरे सीजन बेंच पर ही बैठे रहें

आईपीएल के 11वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो गई है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 1 विकेट से हराया। इस बार के आईपीएल सीजन में कई नामी-गिरामी विदेशी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो अपनी टीम के लिए काफी अहम होंगे। वहीं कुछ ऐसे विदेशी खिलाड़ी भी हैं जिन्हें शायद इस सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका ना मिले। इनमें राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब जैसी टीमों के खिलाड़ी हैं। इन खिलाड़िय़ों को उनकी फ्रेंचाइजी ने कम दाम पर खरीद तो लिया लेकिन शायद इन्हें एक भी मैच खेलने का मौका ना मिले और पूरे सीजन ये बेंच पर बैठे हुए नजर आएं। इनको तभी खेलने का मौका मिल सकता है जब कोई बड़ा खिलाड़ी चोटिल हो जाए। इनमें श्रीलंका के दो खिलाड़ी शमिल हैं, जबकि वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के भी खिलाड़ी हैं। अब देखना ये होगा कि इन्हें अपनी टीमों की तरफ से मैच खेलने का मौका मिलता है या नहीं। नीचे दिए गए वीडियो लिंक पर क्लिक करके जानिए वो कौन-कौन से खिलाड़ी हैं जो शायद इस बार के आईपीएल सीजन में एक भी मैच ना खेल पाएं।

youtube-cover
(नियमित वीडियो पाने के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब करना न भूलें और नोटिफिकेशन के लिए बेल आइकन जरुर दबाएं)
Edited by Staff Editor