साउथ अफ्रीका में जन्मे अप्टन को उनकी कोचिंग और टीम को संभालने के लिए जाना जाता है। उनका शांत स्वभाव उनकी सबसे बड़ी ताकत है। पैड़ी साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम और वेस्टर्न केप प्रोविन्स रग्बि टीम के फ़िटनेस ट्रेनर भी रहे हैं। साथ ही में वो भारतीय क्रिकेट टीम के मेंटल कंडिशनिंग कोच भी रहे है, जिसने 2011 में विश्व कप जीता और जो टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 टीम बनी। वो राजस्थान रॉयल्स के भी कोच रहे है, इनके रहते वहा से कई युवा खिलाड़ी आगे आए। अप्टन की कोचिंग के अंदर सिडनी थनडर्स ने इस साल बिग बैश लीग का खिताब अपने नाम किया। वो इस पोस्ट के लिए डार्क हॉर्स में से हैं। लेखक- मनीष पाठक, अनुवादक- मयंक महता
Edited by Staff Editor