इंडियन प्रीमियर लीग स्थानीय और वैश्विक खिलाड़ियों के साथ आने और उनकी क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए सबसे बड़े प्लेटफार्म में से एक रहा है। आईपीएल में समय-समय पर शानदार खिलाड़ी सामने आते रहे हैं। ऐसे कुछ खिलाड़ी भी हैं जो अपनी प्रतिभा के साथ बेहद अच्छे हैं, भले ही वे टीमों को बदलते रहें हैं। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स काफी लोकप्रिय टीमों में से रही हैं। इनमें खेलने वाले खिलाड़ी भी काफी प्रसिद्ध रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी जहां भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली के हाथों में है तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की बागडोर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है। दोनों ही कप्तान अपनी टीम में अहम भूमिका रखते हैं। ऐसे में इनकी कप्तानी में खेलने वाले खिलाड़ी भी काफी अहम जगह रखते हैं। आइए यहां जानते हैं उन पांच विदेशी खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी दोनों के ही साथ खेल चुके हैं।
#5 सैमुअल बद्री
लेग स्पिनर सैमुअल बद्री अपनी रहस्यमयी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। सैमुअल बद्री समय-समय पर अपनी गेंदबाजी में बदलाव करते रहते हैं और पूरी दुनिया में विभिन्न टी20 टूर्नामेंट में एक सफल गेंदबाज के तौर पर पहचान भी रखते हैं। मैदान पर सैमुअल बद्री अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को भ्रमित करने में भी माहिर हैं। सैमुअल बद्री आईपीएल में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी दोनों ही भारतीय कप्तानों के साथ खेल चुके हैं। साल 2014 में सैमुअल बद्री चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने चार मैचों में दो विकेट हासिल किए। बाद में उन्हें आईपीएल 2016 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा लेकिन चोट लगने के कारण वो नहीं खेल पाए। उन्होंने साल 2017 में आरसीबी के लिए एक सीजन खेला और उन्होंने सात मैचों में नौ विकेट हासिल किए। इसमें एक हैट्रिक भी शामिल है।
#4 डर्क नैनस
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डर्क नैनस उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने दो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। डर्क नैनस ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। डर्क नैनस गेंदबाजी में अपनी टाइट लाइन की वजह से जाने जाते हैं। डर्क नैनस को आईपीएल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा था, आरसीबी के लिए डर्क नैनस ने दो मुकाबले खेले थे। इसके बाद फ्रैंचाइजी ने उनकी जगह टीम में क्रिस गेल को शमिल कर लिया। वह आईपीएल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो गए और पांच मुकाबलों में खेलने के बाद वे केवल चार विकेट हासिल कर पाए। इसके बाद डर्क नैनस ने कभी भी आईपीएल नहीं खेला।
#3 मुथैया मुरलीधरन
दुनिया भर के फ़ैंस को मुथैया मुरलीधरन ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से प्रभावित किया है। अपनी स्पिन गेंदबाजी के कारण श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन विश्व क्रिकेट में कई शानदार रिकॉर्ड बनाकर अपनी छाप छोड़ चुके हैं। मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका के महान खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। मुथैया मुरलीधरन ने आईपीएल में कई फ्रैंचाइजी के लिए खेला। आईपीएल में मुथैया मुरलीधरन दो सबसे बड़ी टीमें आरसीबी और सीएसके का भी हिस्सा रह चुके हैं। मुथैया मुरलीधरन 2008-2010 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। इस दौरान वो एमएस धोनी की कप्तानी में फ्रैंचाइजी के लिए काफी सफल रहे। उन्होंने तीनों सत्रों में 10 से अधिक विकेट लिए। इसके बाद 2012 में मुथैया मुरलीधरन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल हो गए और 10 मैचों में 15 विकेट हासिल किए। इसके बाद आईपीएल के साल 2013 और साल 2014 के सीजन में भी उन्होंने प्रदर्शन किया है।
#2 ब्रेंडन मैकुलम
ब्रेंडन मैकुलम दुनिया भर में अपनी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के कारण पहचान बना चुके हैं। अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान ब्रेंडन मैकुलम ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के चलते कई अहम पारियों को अंजाम तक पहुंचाया है। संन्यास लेने के बाद ब्रेंडन मैकुलम ने दुनिया भर की टी20 लीग में खेलना जारी रखा है। ब्रेंडन मैकुलम के जरिए आईपीएल के पहले सीजन के पहले मैच में ही लगाए गए शतक को शायद ही कोई भूल सकता है। ब्रेंडन मैकुलम 2014 और 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे और एमएस धोनी की कप्तानी के तहत शानदार खेल दिखाया था। साल 2015 में ब्रेंडन मैकुलम ने चेन्नई के लिए खेलते हुए नाबाद शतकीय पारी खेली, जो कि आईपीएल में उनका दूसरा शतक था। वहीं अब ब्रेंडन मैकुलम आईपीएल 2018 में आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। हालांकि फ्रैंचाइजी के जरिए उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए गए।
#1 शेन वॉटसन
शेन वॉटसन अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। शेन वॉटसन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन दुनिया भर में टी20 लीग में खेलने का आनंद ले रहे हैं। शेन वॉटसन आईपीएल के 2016 और 2017 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। हालांकि विराट कोहली की कप्तानी में शेन वॉटसन बल्ले के साथ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और आउट ऑफ फॉर्म रहे। लेकिन गेंदबाजी में साल 2016 का सीजन शेन वॉटसन के लिए काफी शानदार रहा। इस सीजन में शेन वॉटसन ने 20 विकेट हासिल किए। शेन वॉटसन को इस साल की आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स के जरिए खरीदा गया। शेन वॉटसन इस साल काफी अच्छी फॉर्म में हैं और शानदार बल्लेबाजी के दम पर लगातार रनों की बरसात कर रहे हैं। शेन वॉटसन टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं और इस साल आईपीएल में एक शतक भी लगा चुके हैं। लेखक : सासथ्री अनुवादक: हिमांशु कोठारी