#4 डर्क नैनस
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डर्क नैनस उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने दो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। डर्क नैनस ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। डर्क नैनस गेंदबाजी में अपनी टाइट लाइन की वजह से जाने जाते हैं। डर्क नैनस को आईपीएल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा था, आरसीबी के लिए डर्क नैनस ने दो मुकाबले खेले थे। इसके बाद फ्रैंचाइजी ने उनकी जगह टीम में क्रिस गेल को शमिल कर लिया। वह आईपीएल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो गए और पांच मुकाबलों में खेलने के बाद वे केवल चार विकेट हासिल कर पाए। इसके बाद डर्क नैनस ने कभी भी आईपीएल नहीं खेला।
Edited by Staff Editor