IPL: एमएस धोनी और विराट कोहली दोनों कप्तानों के साथ खेलने वाले 5 विदेशी खिलाड़ी

#3 मुथैया मुरलीधरन

दुनिया भर के फ़ैंस को मुथैया मुरलीधरन ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से प्रभावित किया है। अपनी स्पिन गेंदबाजी के कारण श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन विश्व क्रिकेट में कई शानदार रिकॉर्ड बनाकर अपनी छाप छोड़ चुके हैं। मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका के महान खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। मुथैया मुरलीधरन ने आईपीएल में कई फ्रैंचाइजी के लिए खेला। आईपीएल में मुथैया मुरलीधरन दो सबसे बड़ी टीमें आरसीबी और सीएसके का भी हिस्सा रह चुके हैं। मुथैया मुरलीधरन 2008-2010 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। इस दौरान वो एमएस धोनी की कप्तानी में फ्रैंचाइजी के लिए काफी सफल रहे। उन्होंने तीनों सत्रों में 10 से अधिक विकेट लिए। इसके बाद 2012 में मुथैया मुरलीधरन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल हो गए और 10 मैचों में 15 विकेट हासिल किए। इसके बाद आईपीएल के साल 2013 और साल 2014 के सीजन में भी उन्होंने प्रदर्शन किया है।

App download animated image Get the free App now