#2 ब्रेंडन मैकुलम
ब्रेंडन मैकुलम दुनिया भर में अपनी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के कारण पहचान बना चुके हैं। अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान ब्रेंडन मैकुलम ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के चलते कई अहम पारियों को अंजाम तक पहुंचाया है। संन्यास लेने के बाद ब्रेंडन मैकुलम ने दुनिया भर की टी20 लीग में खेलना जारी रखा है। ब्रेंडन मैकुलम के जरिए आईपीएल के पहले सीजन के पहले मैच में ही लगाए गए शतक को शायद ही कोई भूल सकता है। ब्रेंडन मैकुलम 2014 और 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे और एमएस धोनी की कप्तानी के तहत शानदार खेल दिखाया था। साल 2015 में ब्रेंडन मैकुलम ने चेन्नई के लिए खेलते हुए नाबाद शतकीय पारी खेली, जो कि आईपीएल में उनका दूसरा शतक था। वहीं अब ब्रेंडन मैकुलम आईपीएल 2018 में आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। हालांकि फ्रैंचाइजी के जरिए उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए गए।