#1 शेन वॉटसन
शेन वॉटसन अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। शेन वॉटसन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन दुनिया भर में टी20 लीग में खेलने का आनंद ले रहे हैं। शेन वॉटसन आईपीएल के 2016 और 2017 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। हालांकि विराट कोहली की कप्तानी में शेन वॉटसन बल्ले के साथ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और आउट ऑफ फॉर्म रहे। लेकिन गेंदबाजी में साल 2016 का सीजन शेन वॉटसन के लिए काफी शानदार रहा। इस सीजन में शेन वॉटसन ने 20 विकेट हासिल किए। शेन वॉटसन को इस साल की आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स के जरिए खरीदा गया। शेन वॉटसन इस साल काफी अच्छी फॉर्म में हैं और शानदार बल्लेबाजी के दम पर लगातार रनों की बरसात कर रहे हैं। शेन वॉटसन टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं और इस साल आईपीएल में एक शतक भी लगा चुके हैं। लेखक : सासथ्री अनुवादक: हिमांशु कोठारी