ऐसा काफी कम देखा गया है कि पूरी भारतीय बल्लेबाजी एक ही सीरीज में दो बार पूरी तरह ना चल पाये। पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 88 पर सिमटने वाली भारतीय पारी श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में 50-2 से 103 रन पर ऑल आउट हो गयी। भारतीय टीम के लिए और भी दुखद बात रही कि श्रीलंका के बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को 15.1 ओवरों में हासिल कर लिया और 209 गेंद रहते भारत मैच हार गया। यह गेंद बाकी रहते एकदिवसीय मैचों में भारत की सबसे बड़ी हार थी। श्रीलंका के ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने 5 विकेट चटकाकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। भारत की तरफ से युवराज सिंह ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। श्रीलंका ने 2 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
Edited by Staff Editor