महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 5 महत्वपूर्ण जीत जिन्हें भूला दिया गया

80bc1-1510766245-800
#2 दूसरा एकदिवसीय बनाम दक्षिण अफ्रीका (जोहान्सबर्ग)- 2011

yusuf

टेस्ट सीरीज के 1-1 से बराबरी पर छूटने के बाद भारत ने एक मात्र टी20 मैच के सीरीज को जीत लिए और फिर एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने आसान जीत दर्ज की।

दूसरे मैच में कोई भी भारतीय बल्लेबाज पिच पर टिक कर नहीं खेल पाया और भारतीय पारी 190 पर सिमट गयी। एक समय भारत काफी अच्छी स्थिति में था और टीम का स्कोर 150/3 ही था लेकिन युवराज सिंह का विकेट गिरने के बाद अचानक विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और 40 रनों के भीतर 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट गये। शीर्ष के सभी 5 बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली पर वो लम्बी पारी नहीं खेल पाये।

दक्षिण अफ्रीका की तरह से स्मिथ और मिलर ठीक कर बल्लेबाजी कर रहे थे और टीम आसान जीत दर्ज करने की तरफ बढ़ रही थी। मेजबान टीम का स्कोर 150/4 था और भारत की साडी उम्मीदे लगभग खत्म हो चुकी थी लेकिन क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल ऐसे ही नहीं कहा जाता है।

दक्षिण अफ्रीका के विकेट गिरने लगे और भारतीय टीम को जीत की उम्मीद दिखने लगी। प्रोटियस टीम का स्कोर 177/8 हो गया और धोनी की सेना में जीत की उम्मीद दिखने लगी थी। लेकिन पर्नेल और मोर्ने मोर्केल के एक-एक चौके की मदद से मैच फिर दक्षिण अफ्रीका के पाले में जाता दिखने लगा। तभी पासा फिर पलटा, जब जीत के लिए 3 रनों की जरूरत थी तभी मुनाफ पटेल ने मोर्ने मोर्केल को चलता किया। उसके बाद अंतिम जोड़ी क्रीज पर थी। सोत्सोबे ने 1 रन लेकर स्ट्राइक पार्नेल को सौंप दी। लेकिन पार्नेल ने रन बनाने के चक्कर में गेंद बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े युवराज सिंह के हाथों में मार दिया दिया और भारत ने यह रोचक मुकाबला 1 रन से जीत लिया।

संक्षिप्त स्कोर: भारत 190 (युवराज 53, धोनी 38, सोत्सोबे 4-22, मोर्केल 2-32) ने हराया दक्षिण अफ्रीका 189 (स्मिथ 77, मुनाफ 4-29, ज़हीर 2-37)

App download animated image Get the free App now