5 पूर्व कैरेबियाई खिलाड़ी जो टी20 में शानदार प्रदर्शन कर सकते थे

llyod-1-1472660722-800
#4 डेज़मंड हेन्स
haynes4-1472661242-800

वेस्टइंडीज़ क्रिकेट के एक और विस्फोटक बल्लेबाज़ जिनके मैदान में आते ही गेंदबाजों के पसीने निकलने लगते थे वो थे हाइन्स। अपने ज़माने के वनडे क्रिकेट में हाइन्स काफी तेज़ी से रन बनाया करते थे और गेंदबाज़ इन्हें देखकर नए नए पैतरे आजमाने की कोशिश किया करता था। हाइन्स ने साल 1978 में वेस्टइंडीज़ के लिए अपना डेब्यू किया था। सलामी बल्लेबाज़ी के तौर पर उतरने वाले इस बल्लेबाज़ के पास किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस नहस करने की काबिलियत थी। अपने डेब्यू मैच में ही इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 148 रनों की शानदार पारी खेली थी जो अब भी वनडे क्रिकेट में किसी डेब्यूटेंट द्वारा बनाया गया सबसे सर्वाधिक स्कोर है, साथ ही साथ इनके नाम किसी भी डेब्यूटेंट द्वारा लगाया गया सबसे तेज़ शतक का भी रिकॉर्ड दर्ज है। हाइन्स उन दो खिलाडियों में से एक हैं जिनके नाम अपने पहले और आखिरी वनडे में शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। हाइन्स के साथ ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के डेनिस ऐमिस के नाम दर्ज है।