5 पूर्व कैरेबियाई खिलाड़ी जो टी20 में शानदार प्रदर्शन कर सकते थे

llyod-1-1472660722-800
#3 गॉर्डन ग्रीनिज
greenidge-1472661279-800

बार्बाडॉस का रहने वाला ये खिलाड़ी एक बेख़ौफ़ बल्लेबाज़ के रूप में जाना जाता था। हाइन्स के साथ ये बल्लेबाज़ जब सलामी बल्लेबाज़ी करने उतरता था तो किसी भी गेंदबाज़ के लिए वो वक़्त एक बुरे सपने से भी भयंकर होता था। इनकी बेख़ौफ़ बल्लेबाज़ी की वजह से गेंदबाजों को अलग अलग पितरों का सहारा लेना पड़ता था पर वो गेंदबाज़ उसमें भी नाकाम हो जाया करते थे। ग्रीनिज ने साल 1974 में भारत के खिलाफ बैंगलोर में अपना डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने भारत के खिलाफ पहली पारी में शतक लगाया था और दूसरी पारी में 90 रन बनाये थे । लॉर्ड्स में इंग्लैंड के विरुद्ध खेली गई उनकी वो आखिरी दिन की 214 रनों वाली पारी को कोई बी चाह कर नहीं भुला पायेगा। इनकी इस पारी की बदौलत वेस्टइंडीज़ मैच के आखिरी दिन 342 रन का विशाल स्कोर बनाने में कामयाब हो पाई थी। ग्रीनिज ने 1979 के वर्ल्डकप के दौरान वनडे क्रिकेट में अपन पहला शतक जड़ा था, इसके बाद इनके नाम दस शतक और भी हैं। ग्रीनिज ने अपने वनडे करियर में 45.03 के औसत से 5,134 रन बनाये हैं जो एक टी20 खिलाड़ी की झलक भी दर्शाता है।