एक ऐसा खिलाड़ी जो क्रिकेट से बहुत समय पहले ही संन्यास ले चुका है पर अगर वो आज भी मैदान में उतर जाए तो किसी भी टीम में उसे काफी आसानी से जगह मिल जाएगी, इसे लोग सर विवान रिचर्ड्स के नाम से जानते हैं। क्रिकेट जगत के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक रिचर्ड्स का नाम ही किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को बिखेरने के लिए काफी था। रिचर्ड के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड था जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1984 में 189 रनों की नाबाद पारी खेली थी। रिचर्ड्स के इस रिकॉर्ड को 13 साल बाद 1997 में पकिस्तान के सईद अनवर ने 194 रन बनाकर तोड़ा था। रिचर्ड्स ने अपना आखिरी वनडे इंग्लैंड क विरुद्ध 1991 में खेला था। अपने करियर में उन्होंने 47 के बल्लेबाज़ी औसत से 6721 रन बनाये हैं जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 90.20 का रहा है। रिचर्ड्स का ये शानदार रिकॉर्ड किसी भी टी20 टीम में जगह बनाने के लिए काफी है।