5 ऐसे मौके जब भारतीय क्रिकेटरों ने पत्रकारों को हास्यास्पद जवाब दिए

dho-1453893651-800

भारतीय क्रिकेटरों को पूरी दुनिया में खासा पसंद किया जाता रहा है। देश में तो वह किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं हैं। इस तरह की लोकप्रियता के होने से ये बात लाजिमी हो जाती है कि इन पर पत्रकारों की बेहद ही शार्प नजर रहती है। प्रेस कांफ्रेंस हो या इंटरव्यू मीडियाकर्मी कभी भी उनसे सवाल पूछने में देर नहीं लगाते हैं। जिसमे कुछ सवाल तीखे होते हैं। ऐसे में क्रिकेटरों पर ये डिपेंड करता है कि वह कैसे इन्हें हैंडल करते हैं। लेकिन कुछ खास क्रिकेटर ऐसे सवालों का जवाब देने में काफी माहिर भी हैं। आज हम आपको ऐसे ही 5 हास्यास्पद जवाबों के बारे में बता रहे हैं, जो भारतीय क्रिकेटरों ने दिए हैं: #5 किशोर कुमार से लेकर हम सीन पॉल तक पहुँच गये हैं: एमएस धोनी दुनिया का सबसे कठिन काम भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी संभालना है जो बेहद दबाव भरी जिम्मेवारी है। धोनी भारत के लम्बे समय से कप्तान हैं और वह अब महानता की श्रेणी में आ रहे हैं। लेकिन इधर वह कई बार जवाब देते वक्त बहकते रहे हैं। धोनी लम्बे समय से भारतीय कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं ऐसे में वह अब मीडिया को हैंडल करना सीख गये हैं। उन्होंने कई बार पत्रकारों को हास्यास्पद जवाब देकर उसे चर्चा का विषय बना दिया है। एक बार प्रेस कांफ्रेंस में जब धोनी से नये और पुराने टीम के खिलाड़ियों को लेकर स्ट्रेटेजी के बारे में पुछा गया तो उन्होंने इसका जवाब बड़े ही मजाकिया अंदाज में दिया। उन्होंने कहा, "किशोर कुमार से अब हम सीन पॉल तक आ गये हैं।" इससे धोनी के सेंस ऑफ़ ह्यूमर का पता चलता है कि वह क्या बोल सकते हैं। #4 जब लोग आप पर पत्थर फेंके तो आप उसे मील का पत्थर साबित करें: सचिन sachin-1453891914-800 अपने करियर के शुरुआती दिनों में इस मास्टर बल्लेबाज़ ने कई बार बेहतरीन शब्दों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कई बार स्वर्णिम शब्दों का इस्तेमाल किया था। सचिन से जब उनके आलोचकों के बारे में पुछा गया, तो उन्होंने बड़े ही सधे हुए अंदाज में जवाब दिया कि अगर लोग आप पत्थर फेंके तो आप उसे मील का पत्थर साबित करें। ये जवाब सचिन के महान करियर पर खूब जंचता है। #3 हम ट्रेन को बीच रास्ते में चैन पुलिंग करके रोकने की कोशिश करेंगे: गांगुली sourav-1453891401-800 पूर्व भारतीय ब्ल्लेवाज़ और कप्तान सौरव गांगुली पत्रकारों को जवाब देने में बहुत ही माहिर समझे जाते थे। अपने खेलने के दौरान और अभी कमेन्ट्री करने के दौरान उन्होंने बहुत बार ऐसे जवाब दिए जो परिहास बने। अपने कप्तानी के दौर में पाकिस्तान के दौरे पर जाने से पहले सौरव गांगुली से प्रेसवार्ता में जब ये पुछा गया कि उनकी टीम रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर से कैसे पार पायेगी। तो उन्होंने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया था। उन्होंने कहा," ये बहुत ही आसान है, हम ट्रेन को बीच रास्ते में चैन पुलिंग करके रोकने की कोशिश करेंगे।" इससे उन्होंने एक बार खुद को दादा साबित किया। #2 अच्छा, तो इसमें किसका नुकसान है: सहवाग viru-1453889970-800 आधुनिक क्रिकेट के सबसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेन्द्र सहवाग हैं। इस वजह से मीडिया उनसे बात करने को लेकर हमेशा लालायित रहती है। साथ ही सहवाग भी उनको बेहतरीन चुटीले जवाब देते रहे हैं। ये जवाब उनकी बल्लेबाज़ी शैली से मेल खाते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सहवाग से जब ये सवाल पुछा गया कि क्या आपको पता है कि आपको अब भारत के लिए कभी भी खेलने को नहीं मिलेगा? तो इसका जवाब सहवाग ने बड़े ही साफ़गोई से दिया और कहा," अच्छा, तो इसमें नुकसान किसका होगा।" नजफगढ़ के सुल्तान का मीडिया को दिया हुआ ये जवाब बेहद ही बेहतरीन था। #1 ये जानने के पीआईएल फाइल करें: धोनी msd-1453888894-800 ये बात सबको पता है कि ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई हाल ही सीरिज में भारत की बहुत ही बुरी हार हुई है। हालांकि टीम ने अंतिम मैच जीतकर किसी तरह से सीरिज में सफाया होने से बचाया है। मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान धोनी से पहला सवाल यही पुछा गया कि क्या ये आपका अंतिम वनडे मैच है? धोनी अपने वनलाइनर जवाब देने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने तपाक से जवाब दिया," इसके लिए आपको एक पीआईएल फाइल करनी पड़ेगी।" इसके बाद इस जवाब को लोग सुनकर ठहाका मारकर हंसने लगे। लेखक-अभिनव मैसी, अनुवादक-मनोज तिवारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications