Ad
पूर्व भारतीय ब्ल्लेवाज़ और कप्तान सौरव गांगुली पत्रकारों को जवाब देने में बहुत ही माहिर समझे जाते थे। अपने खेलने के दौरान और अभी कमेन्ट्री करने के दौरान उन्होंने बहुत बार ऐसे जवाब दिए जो परिहास बने। अपने कप्तानी के दौर में पाकिस्तान के दौरे पर जाने से पहले सौरव गांगुली से प्रेसवार्ता में जब ये पुछा गया कि उनकी टीम रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर से कैसे पार पायेगी। तो उन्होंने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया था। उन्होंने कहा," ये बहुत ही आसान है, हम ट्रेन को बीच रास्ते में चैन पुलिंग करके रोकने की कोशिश करेंगे।" इससे उन्होंने एक बार खुद को दादा साबित किया।
Edited by Staff Editor