Ad
आधुनिक क्रिकेट के सबसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेन्द्र सहवाग हैं। इस वजह से मीडिया उनसे बात करने को लेकर हमेशा लालायित रहती है। साथ ही सहवाग भी उनको बेहतरीन चुटीले जवाब देते रहे हैं। ये जवाब उनकी बल्लेबाज़ी शैली से मेल खाते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सहवाग से जब ये सवाल पुछा गया कि क्या आपको पता है कि आपको अब भारत के लिए कभी भी खेलने को नहीं मिलेगा? तो इसका जवाब सहवाग ने बड़े ही साफ़गोई से दिया और कहा," अच्छा, तो इसमें नुकसान किसका होगा।" नजफगढ़ के सुल्तान का मीडिया को दिया हुआ ये जवाब बेहद ही बेहतरीन था।
Edited by Staff Editor