Ad
ये बात सबको पता है कि ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई हाल ही सीरिज में भारत की बहुत ही बुरी हार हुई है। हालांकि टीम ने अंतिम मैच जीतकर किसी तरह से सीरिज में सफाया होने से बचाया है। मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान धोनी से पहला सवाल यही पुछा गया कि क्या ये आपका अंतिम वनडे मैच है? धोनी अपने वनलाइनर जवाब देने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने तपाक से जवाब दिया," इसके लिए आपको एक पीआईएल फाइल करनी पड़ेगी।" इसके बाद इस जवाब को लोग सुनकर ठहाका मारकर हंसने लगे। लेखक-अभिनव मैसी, अनुवादक-मनोज तिवारी
Edited by Staff Editor