#5 हनुमा विहारी
विहारी पिछले काफी समय से घरेलू स्तर पर शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं। विहारी फिलहाल 24 साल के हैं लेकिन काफी लंबे वक्त से घरेलू क्रिकेट मे सक्रिय हैं। विहारी भारत ए में नियमित खिलाड़ी हैं और हाल फिलहाल में टीम के लिए काफी रन भी स्कोर कर रहे हैं। विहारी को आंध्र की कप्तानी करने का मौका भी मिल चुका है। भविष्य में विहारी को भी टीम इंडिया में खेलते हुए देखे जा सकता है। लेखक: जीवितेश सिन्हा अनुवादक: हिमांशु कोठारी
Edited by Staff Editor