ग्लेन मैक्सवेल के 5 अनोखे शॉट्स

g5

विश्व क्रिकेट में हर तरफ टी20 का बोलबाला है। चाहे कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला हो या फिर आईपीएल जैसा टूर्नामेंट, क्रिकेट का ये सबसे छोटा फ़ॉर्मेट काफी तेज़ी से लोगों के बीच लोकप्रिय हो गया है। लोग दूर-दूर से इस छोटे फ़ॉर्मेट का मज़ा लेने के लिए स्टेडियम में जमा होते हैं। लोगों का इस खेल को लेकर इतना बड़ा जूनून सिर्फ इसी वजह से है कि इस कम समय वाले खेल में रोमांच भरा पड़ा होता है। देखा जाये तो टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है और आये दिन बल्लेबाजी के नए रिकॉर्ड बनते रहते हैं। हर दो साल पर वर्ल्ड टी20 होने के कारण सभी टीमें क्रिकेट के इस फॉर्मेट को काफी गंभीरता से भी ले रही हैं। टी20 मैचों में अक्सर बड़े-बड़े स्कोर बनते दिखते हैं और दो टीमों के बीच बड़े स्कोर के बावजूद एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है। क्रिकेट के इस छोटे फ़ॉर्मेट ने पूरी दुनिया में अपना डंका बजा रखा है, हर बड़ा देश यही चाहता है कि ये खेल उसके यहाँ होस्ट किया जाए। आम तौर पर अगर देखा जाए तो क्रिकेट का खेल गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच का कड़ा संघर्ष माना जाता है पर इस छोटे फ़ॉर्मेट में बल्लेबाज़ काफी हद तक गेंदबाजों पर हावी रहते हैं। अब चाहे इसे गेंदबाजों की बदकिस्मती कह लीजिये या बल्लेबाज़ों की ऐश, अधिकतर मुकाबलों में बल्लेबाज़ ही बाज़ी मार जाया करते हैं। क्रिकेट के इस छोटे फ़ॉर्मेट में बल्लेबाजों को देखने के लिए समर्थक दूर दूर से मैदान में जमा हैं। ख़ास कर कुछ ऐसे भी बल्लेबाज़ हैं जिनको समर्थक खेलता देख बेहद खुश होते हैं, इन बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली, क्रिस गेल, रोहित शर्मा, एबी डीविलियर्स जैसे बल्लेबाज़ शामिल हैं। इसी फेहरिस्त में एक और ऐसा बल्लेबाज़ है जिसको खेलता देख समर्थक पूरा आनंद लेते हैं। वो बल्लेबाज़ हैं ऑस्ट्रलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल जिनसे बड़े से बड़ा गेंदबाज़ खौफ खाता है। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल ने मंगलवार को आखिरकार अपने फॉर्म में वापस आने का संकेत दिया। मैक्सवेल ने शानदार शतक लगाकर सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। मैक्सवेल पिछले कुछ समय से वनडे टीम में जगह बनाने में नाकामयाब रहे थे। इसी के बाद मैक्सवेल ने ये भी माना कि कैरेबियाई धरती पर खेले गए त्रिकोणीय सीरीज़ में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। वनडे टीम से बाहर रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल की इस मैच में वापसी हुई, पर वापसी के बाद मैक्सवेल ने इस मैच में जो कारनामा किया वो एक लम्बे अरसे तक क्रिकेट प्रेमियों को याद रहेगा। सलामी बल्लेबाज़ी करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाज़ी की और अपना पहला टी20 शतक जड़ दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाली टीम भी बन गई। ग्लेन मैक्सवेल की इस तूफानी पारी ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को उड़ा कर रख दिया। मैक्सवेल इस मैच में 145 रन बनाकर नाबाद रहे। मैक्सवेल ने शानदार शतक लगाकर अपने फॉर्म में वापसी के संकेत देदिए हैं। इसी के साथ मैक्सवेल को अब ये भी उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया की आने वाली टेस्ट सीरीज़ में उन्हें टीम में जगह दी जा सकती है। मैक्सवेल की इस शानदार बल्लेबाज़ी को देखते हुए टीम में उनकी वापसी संभव है। इसी के साथ मैक्सवेल ने अपनी पारी में कुछ शानदार शॉट्स भी लगाये थे जो समर्थकों को बहुत भाता है। यहां मैक्सवेल के पांच ऐसे शॉट हैं जिनके लिए वो दुनिया भर में जाने जाते हैं: #5 लॉन्ग ऑन और मिड विकट पर उठाकर खेलना मैक्सवेल की बल्लेबाजी की सबसे अच्छी बात ये है कि वो गेंद की लाइन और लेंथ को देख परखकर शॉट खेलते हैं। ख़ासकर इस शॉट को खेलने के लिए मैक्सवेल पहले बैकफुट पर जाते हैं फिर अपने अगले पैर को गेंद की दिशा से हटाकर पूरी ताकत से मिड विकट और लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेल देते हैं और नतीजा लम्बा छक्का होता है। ख़ास कर स्पिनर के विरुद्ध मैक्सवेल खुलकर और क्रीज़ से निकलकर खेलना पसंद करते हैं। स्पिनर के खिलाफ मैक्सवेल पिच पर चहलकदमी करते हुए आगे आते हैं और गेंद की पिच पर पहुंच लॉन्ग ऑन की और शॉट खेलते हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के लिए ये शॉट काफी ख़तरों से भरा होता है पर मैक्सवेल इसे बेहद आसानी से खेल पाते हैं। #4 स्वीप कम फ्लिक g4 मैक्सवेल का ये शॉट आम स्वीप शॉट से काफी अलग दिखता है। इस शॉट को खेलने के लिए मैक्सवेल अपना घुटना टिकाते हैं और झुककर लेग साइड की ओर खेल देते हैं। आम तौर पर सीव्प करने के लिए बल्लेबाज़ पूरी तरह ज़मीन पर अपना घुटना टिकाते हैं पर मैक्सवेल का अंदाज़ उन खिलाड़ियों से थोड़ा अलग होता है। जबकि तेज़ गेंदबाज़ के विरुद्ध वो सिर्फ गेंद की गति का इस्तेमाल कर गेंद को लेग साइड की ओर फ्लिक कर देते हैं। मैक्सवेल के इस शॉट पर ज्यादा टार उन्हें कामयाबी मिलती है और गेंद सीमा रेखा के बाहर होती है। #3 कवर्स के ऊपर से लॉफ़टेड ड्राइव g3 मैक्सवेल के सभी शॉट्स में ये शॉट सबसे अलग और सबसे खूबसूरत है। बल्लेबाज़ी करते हुए अगर मैक्सवेल ने ये शॉट नहीं खेल तो उनकी पारी थोड़ी खाली खाली सी लगती है। इस शॉट को खेलने के लिए मैक्सवेल थोड़ा आगे निकल लेग साइड की और जाते हैं और फिर पैरों को हटाकर कवर के ऊपर से खेल देते हैं। देखने में ये शॉट जितना सुन्दर लगता है गेंदबाज़ को उतना ही तकलीफ दे देता है। वहीँ स्पिनर के खिलाफ मैक्सवेल इस शॉट को खलने के लिए गेंद का इंतज़ार करते हैं और जब गेंद उस पाले में आती है तो वो उसे सिर्फ कवर की और दिशा दे देते हैं। #2 स्विच हिट g2 क्रिकेट के खेल में कई ऐसे नए शॉट इजाद हुए हैं जिन्हें देख समर्थक खूब तालियां बजाते हैं। ऐसे ही कुछ लाजवाब शॉट्स में से मैक्सवेल का स्विच हिट काफी मशहूर है। इस शॉट्स को खेलने के लिए मैक्सवेल ज्यादातर स्पिनर का इंतज़ार करते हैं। जब गेंदबाज़ के हाथ से गेंद निकल जाती है तो मैक्सवेल अपना स्टांस बदल देते हैं और बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ की तरह एक्स्ट्रा कवर की और खेल देते हैं। मैक्सवेल को इस शॉट में काफी कामयाबी मिलती है। मैक्सवेल ने ऐसा ही शॉट वर्ल्ड टी20 2016 में रविन्द्र जडेजा के खिलाफ एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से खेला था। ये शॉट इस पूरे टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन शॉट माना गया था। #1 रिवर्स स्वीप g1 मैक्सवेल के अद्भुत शॉट्स में से ये शॉट उनका सबसे पसंदीदा शॉट है। ऐसा माना जाता है कि ये शॉट किसी भी खिलाड़ी के लिए खेलने बेहद ख़तरों से भरा होता है लेकिन मैक्सवेल से बेहतर इस शॉट को और कोई नहीं खेलता है। ये शॉट मैक्सवेल के पसंदीदा शॉट्स में से एक है। वैसे तो देखने में ये शॉट बिल्कुल ही स्विच हिट की तरह दिखता है पर होता उससे बिल्कुल अलग है। मैक्सवेल इस शॉट को एक्स्ट्रा कवर से लेकर थर्ड मैन की दिशा में खेल सकते हैं। मैक्सवेल की प्रतिभाओं में से एक सबसे बेहतरीन प्रतिभा ये भी है। मैक्सवेल के इस शॉट से सबसे ज्यादा विरोधी टीम के कप्तान परेशां होते हैं क्योंकि उसे बार बार मैक्सवेल के इस शॉट के लिए अपनी फील्ड बदलनी पड़ती है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications