ग्लेन मैक्सवेल के 5 अनोखे शॉट्स

g5
#3 कवर्स के ऊपर से लॉफ़टेड ड्राइव
g3

मैक्सवेल के सभी शॉट्स में ये शॉट सबसे अलग और सबसे खूबसूरत है। बल्लेबाज़ी करते हुए अगर मैक्सवेल ने ये शॉट नहीं खेल तो उनकी पारी थोड़ी खाली खाली सी लगती है। इस शॉट को खेलने के लिए मैक्सवेल थोड़ा आगे निकल लेग साइड की और जाते हैं और फिर पैरों को हटाकर कवर के ऊपर से खेल देते हैं। देखने में ये शॉट जितना सुन्दर लगता है गेंदबाज़ को उतना ही तकलीफ दे देता है। वहीँ स्पिनर के खिलाफ मैक्सवेल इस शॉट को खलने के लिए गेंद का इंतज़ार करते हैं और जब गेंद उस पाले में आती है तो वो उसे सिर्फ कवर की और दिशा दे देते हैं।