Ad
क्रिकेट के खेल में कई ऐसे नए शॉट इजाद हुए हैं जिन्हें देख समर्थक खूब तालियां बजाते हैं। ऐसे ही कुछ लाजवाब शॉट्स में से मैक्सवेल का स्विच हिट काफी मशहूर है। इस शॉट्स को खेलने के लिए मैक्सवेल ज्यादातर स्पिनर का इंतज़ार करते हैं। जब गेंदबाज़ के हाथ से गेंद निकल जाती है तो मैक्सवेल अपना स्टांस बदल देते हैं और बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ की तरह एक्स्ट्रा कवर की और खेल देते हैं। मैक्सवेल को इस शॉट में काफी कामयाबी मिलती है। मैक्सवेल ने ऐसा ही शॉट वर्ल्ड टी20 2016 में रविन्द्र जडेजा के खिलाफ एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से खेला था। ये शॉट इस पूरे टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन शॉट माना गया था।
Edited by Staff Editor