5 महान टेस्ट बल्लेबाज जिनका औसत 50 से कम रहा

Cricket World Cup Final 1975
#3 गैरी किर्स्टन
gary-kirsten-test-1476727529-800

शायद गैरी ने 1992/2000 में इंग्लैंड के खिलाफ डर्बन टेस्ट में सबसे ज्यादा चुभने वाली पारी खेली थी जब साउथ अफ्रीका तीसरी पारी में 210 रन पीछे थी। साउथ अफ्रीकी टीम को उस वक्त किसी से बचाव करने वाली पारी की दरकार थी और वो गैरी से बेहतर कौन हो सकता था। अपने धैर्य और एकाग्रता का परिचय देते हुए गैरी ने 878 मिनट बल्लेबाज़ी की और 275 रन बनाए। जो कि टेस्ट क्रिकेट दूसरी सबसे लंबी पारी है ( समय के आधार से)। गैरी का करियर परेशानियों से शुरु हुआ , लेकिन वो आगे जागे साउथ अफ्रीका के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेले। साउथ अफ्रीका का ये पूर्व ओपनर कभी भी खेलता हुआ बांय हाथ के बल्लेबाज़ की तरह सुंदर तो नहीं लगा ( अलग तकनीक के चलते ) लेकिन उनके संकल्प के चलते वो अपने करियर को नई ऊंचाई पर ले जाने में सफल रह । असल में गैरी करियर की बेस्ट औसत पर अपने करियर के अंत में पहुंचे जो दिखाता है कि जब गैरी ने संन्यास लेने का फैसला किया तब भी वो बेहतर हो रहे थे।