5 महान बल्लेबाज़ जिन्होंने भारत के खिलाफ अपना अंतिम टी-20 खेला

पिछले एक दशक से दुनिया भर में टी-20 प्रारूप की लोकप्रियता में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली है। दुनियाभर में होने वाली फ्रैंचाइज़ी टी-20 लीग में कई युवा और प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को करियर बनाने का मौका मिलता है। अतीत में कई ऐसे बल्लेबाज़ रहे हैं, जिनका टी-20 करियर छोटा था लेकिन उन्होंने फिर भी अपनी प्रतिभा से क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस लेख में हम उन 5 महान बल्लेबाज़ों के बारे में जानेंगे जिन्होंने भारत के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेला: #1. कुमार संगकारा श्रीलंका के महानतम खिलाड़ियों में से एक, कुमार संगकारा ने टेस्ट और वनडे के साथ-साथ टी 20 प्रारूप में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टी-20 करियर की शुरुआत करने वाले के बाद, संगकारा ने 56 मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया और 119.55 की स्ट्राइक रेट पर कुल 1382 रन बनाए। 6 अप्रैल 2014 को भारत के खिलाफ ढाका में खेला गया टी-20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला उनका आखिरी टी-20 मैच था। इस मैच में जीत के लिए मिले 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलका का स्कोर एक समय पर 41/2 था लेकिन संगकारा ने पारी संभालते हुए नाबाद 52* रन बनाए और श्रीलंका को पहले बार टी-20 प्रारूप में विश्व विजेता बनाया। #2. महेला जयवर्धने श्रीलंका के लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक, महेला जयवर्धने ने बाकी प्रारूपों की तरह टी-20 में भी अपनी शानदार प्रदर्शन जारी रखा। अपने देश के लिए 55 टी-20 मैच खेलने वाले जयवर्धने ने इस प्रारूप में 133.18 की अच्छी स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1493 रन बनाए हैं। उन्हें टी-20 विश्व कप 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में अपने शानदार शतक के लिए याद किया जाएगा। जयवर्धने ने अपनी साथी खिलाड़ी संगकारा की तरह ही टी-20 विश्व कप 2014 में भारत के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था। अपने अंतिम टी 20 मैच में उन्होंने बहुमूल्य 24 रन बनाए थे और श्रीलंका की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। #3. जैक्स कैलिस सर्वकालिक महानतम ऑलराउंडर्स में से एक, दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस ने सिर्फ 25 टी-20 अंतराष्ट्रीय मैचों में शिरकत की है और इनमें 666 रन बनाए और 12 विकेट लिए। अफसोस की बात है कि, कैलिस अपने टी-20 करियर का अंत शानदार तरीके से नहीं कर सके। उन्होंने आईसीसी टी-20 विश्व कप 2012 में कोलंबो में भारत के खिलाफ अपना अंतिम टी-20 खेला था। भारत द्वारा दिए गए 153 रनों का पीछा करते हुए पारी की शुरूआत करने आये कैलिस केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। #4. एडम गिलक्रिस्ट जब 2005 में टी-20 प्रारूप को पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शामिल किया गया, ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट को इस प्रारूप के लिए एकदम उपयुक्त माना गया, लेकिन टी-20 में उन्होंने औसत प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए 13 टी-20 खेलते हुए गिलक्रिस्ट ने सिर्फ 272 रन बनाये। गिलक्रिस्ट ने मेलबर्न में 1 फरवरी 2008 को भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना अंतिम टी-20 मैच खेला था। 74 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ने 25 रन बनाए थे और टीम को जीत दिलाई थी। #5 मैथ्यू हेडन ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन अपने युग के बेहतरीन बाएं हाथ के बल्लेबाजों में से एक थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई मैच जिताऊ पारियाँ खेली हैं। हालाँकि उन्हें सिर्फ 9 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन अपने छोटे टी-20 करियर में हेडन ने 51.33 की बेहतरीन औसत और 143.93 की स्ट्राइक रेट के साथ शानदार 308 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने अपना अंतिम टी -20 मैच 20 अक्टूबर, 2007 को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेला था। अपने अंतिम मैच में उन्होंने केवल 17 रन बनाए थे। लेखक: कोववली तेजा अनुवादक: आशीष कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications