श्रीलंका के लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक, महेला जयवर्धने ने बाकी प्रारूपों की तरह टी-20 में भी अपनी शानदार प्रदर्शन जारी रखा। अपने देश के लिए 55 टी-20 मैच खेलने वाले जयवर्धने ने इस प्रारूप में 133.18 की अच्छी स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1493 रन बनाए हैं। उन्हें टी-20 विश्व कप 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में अपने शानदार शतक के लिए याद किया जाएगा। जयवर्धने ने अपनी साथी खिलाड़ी संगकारा की तरह ही टी-20 विश्व कप 2014 में भारत के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था। अपने अंतिम टी 20 मैच में उन्होंने बहुमूल्य 24 रन बनाए थे और श्रीलंका की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
Edited by Staff Editor