जब 2005 में टी-20 प्रारूप को पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शामिल किया गया, ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट को इस प्रारूप के लिए एकदम उपयुक्त माना गया, लेकिन टी-20 में उन्होंने औसत प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए 13 टी-20 खेलते हुए गिलक्रिस्ट ने सिर्फ 272 रन बनाये। गिलक्रिस्ट ने मेलबर्न में 1 फरवरी 2008 को भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना अंतिम टी-20 मैच खेला था। 74 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ने 25 रन बनाए थे और टीम को जीत दिलाई थी।
Edited by Staff Editor