वनडे क्रिकेट इतिहास में कीर्तिमान स्थापित करने से पहले ही इन 5 दिग्गज गेंदबाज़ों ने लिया संन्यास

#3 ब्रेट ली

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में ब्रेट ली अपनी शानदार और तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। अपनी तेज गेंदों से ब्रेट ली अच्छे से अच्छे बल्लेबाज को भी हैरत में डाल चुके हैं। साल 2000 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले ब्रेट ली ने 12 सालों तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में अपनी भूमिका अदा की। वहीं ब्रेट ली के नाम कई मैचों में शानदार स्पैल डालने का कारनामा भी दर्ज है। गेंदबाजी में रफ्तार के मामले में ब्रेट ली 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार भी पकड़ चुके हैं। ब्रेट ली ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट में 221 मुकाबले खेलते हुए 23.36 की औसत से 380 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि अगर ब्रेट ली कुछ विकेट और हासिल कर लेते तो एकदिवसीय क्रिकेट में ग्लेन मैक्ग्रा को पछाड़कर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लीडिंग विकेट टेकर के तौर पर अपना नाम दर्ज करवा लेते, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो सका और ब्रेट ली ने संन्यास ले लिया।