#2 शॉन पोलॉक
421 टेस्ट विकेट और 393 एकदिवसीय विकटों के साथ शॉन पोलॉक दक्षिण अफ्रीका के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर जाने जाते हैं। शॉन पोलॉक अपने समय के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक थे। शॉन पोलॉक ने अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला साल 2008 में खेला था और इसके बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया। हालांकि शॉन पोलॉक भी एकदिवसीय क्रिकेट में एक रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गए। दरअसल, शॉन पोलॉक एकदिवसीय क्रिकेट में 400 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते थे और इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के ऐसे पहले गेंदबाज बन सकते थे जिनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में 400 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो लेकिन इससे सात विकेट पहले ही शॉन पोलॉक ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया और एक बेहतरीन कीर्तिमान स्थापित करने से चूक गए।