#1 शेन वॉर्न
1993 में एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से ही ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया था। शेन वॉर्न को आज क्रिकेट की दुनिया में महान गेंदबाज के तौर पर जाना जाता है। टेस्ट क्रिकेट से लेकर एकदिवसीय क्रिकेट तक शेन वॉर्न ने अपनी गेंदबाजी का लोह मनवाया है और अपनी स्पिन गेंदबाजी से बेहतरीन बल्लेबाजों को भी चकमा दिया है। उन्होंने अपने एकदिवसीय क्रिकेट में 194 मुकाबले खेलते हुए 293 विकेट हासिल किए। हालांकि शेन वॉर्न एक रिकॉर्ड की तरफ कदम बढ़ा ही रहे थे कि उससे पहले ही उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। दरअसल, शेन वॉर्न ऐसे पहले ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज होते जो 300 विकेट के आंकड़े को छू लेते लेकिन शेन वॉर्न 7 विकेट से चूक गए। लेखक: राम कुमार अनुवादक: हिमांशु कोठारी